अमेठी- उत्तर प्रदेश/अमेठी जिले के थाना जगदीशपुर अन्तर्गत ग्राम सभा बाबूपुर सरैया मजरे पाण्डे का पुरवा निवासी-राम चरन पुत्र भगवान दीन अपनी हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल न -यूपी ४४ डब्ल्यू १६५७ से मोहनगंज व शऺकरगऺज के मध्य गडेहरी गांव के समीप शारदा सहायक नहर पर अपनी बाइक एक किनारे खड़ी करके शौच क्रिया के लिए चले गए।उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति आया और रामचरन की मोटरसाइकिल लेकर भाग गया।जब रामचरन शौच क्रिया से वापस लौटा तो देखा कि मेरी मोटरसाइकिल वहां से गायब है।
मोटरसाइकिल की डिग्गी में मोबाइल फोन भी रखा था जिसके सिम कार्ड का नम्बर-९७११०६८२८१ है। काफी देर तक इधर-उधर तलाश करने पर जब कोई पता नहीं चल सका तो वाहन स्वामी रामचरन ने नजदीकी पुलिस चौकी शंकर गंज व कोतवाली मोहनगंज में १२ व १३ नवंबर को मोटरसाइकिल गायब होने की लिखित शिकायत दी। शिकायत देने के बाद से आज तक लगभग २८ दिन बीत चुके हैं, उसके बाद भी मोहनगंज पुलिस मोटरसाइकिल बरामद कर पाने में असफल नज़र आ रही है।यही कारण है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Written by- वसी खान-अमेठी उत्तर प्रदेश, ncchwo...
नेशनल करप्शन कऺट्रोल,