रिपोर्टर *सिरजेश कुमार यादव *
कुशीनगर जनपद के थाना
रामकोला क्षेत्र के पुरैनी टोला विजयपुर चौराहा में मार पीट तथा महिला के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया बताते चलें कि राहुल बरनवाल विजयपुर चौराहा पर स्टेट बैंक आफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं उनका कहना है कि केंद्र बंद करने के बाद घर पर जाने की जैसे तैयारी कर बाहर निकले तो घात लगाए बैठे मुन्ना सिंह तथा उनके कुछ गुंडे हमारे ऊपर हमला कर दिए और मारने पीटने लगे किसी तरह से अपनी जान बचाकर हरिओम के घर में घुस गया हरिओम की पत्नी नीतू बचाने का प्रयास तथा विरोध करने लगी तो मुन्ना सिंह तथा उनके दबंगो ने नीतू पर भी हमला बोल दिया और
उसके साथ अभद्रता करने लगे नीतू द्वारा इसकी लिखित शिकायत देकर रामकोला थाने से कार्रवाई की मांग की गई जिससे नाराज दबंगों द्वारा पुनःनीतू के ससुर शिवकुमार और देवर पर स्कूल जाते समय दबंगों के द्वारा स्कूल के गेट तक दौड़ा दौड़ा कर लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिए नीतू के देवर उसी स्कूल में पढ़ाते हैं दबंगो के द्वारा शिवकुमार को घसीटते हुए अपने घर ले जाकर बंधक बना लिए जिसकी सूचना 112 नंबर पर देने के बाद मौके पर पहुंची 112 नंबर की गाड़ी शिवकुमार को आजाद कराया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का लाख दावा कर ले अपराध हत्या बलात्कार लूट रुकने का नाम नहीं ले रहा है