उत्तर प्रदेश/:-अमेठी जिले में अपराध एवं अपराधियों हेतु चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान में मुसाफिर खाना पुलिस टीम ने दिनांक १२-१२-२०२१ को प्रभारी निरीक्षक बृर्जेश कुमार सिंह के साथ दो युवकों को गिरफतार किया। प्राप्त सूचना के अनुसार जानकारी मिली है कि पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्त शाहिद अली उर्फ छोटू पुत्र अब्दुल मजीद व रामभवन यादव पुत्र राम लाल यादव निवासी ग्राम निजामुद्दीन पुर ने बताया कि मृतक प्रधान गुरु शरण यादव का काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था और प्रधानी चुनाव की रऺजिश के चलते दोनों ने दिनांक ३/४-१२-२०२१ को रात्रि में सोते समय प्रधान गुरु शरण यादव को तमंचे से गोली मारकर भाग गये थे। जबकि मृतक प्रधान के बेटे सत्येन्द्र बहादुर पुत्र गुरु शरण यादव निवासी ग्राम निजामुद्दीन पुर ने थाना मुसाफिर खाना मे अज्ञात के खिलाफ गोली मारकर हत्या किए जाने की लिखित तहरीर दी थी। पुलिस हिरासत में दोनों अभियुक्तों ने हत्या का खुलासा किया,एक तमंचा व दो खोखा जिंदा कारतूस १२ बोर के साथ गिरफ्तार किए गए। मुसाफिर खाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।