Type Here to Get Search Results !

आज जगदीशपुर से हारीमऊ तक "भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ" प्रतिज्ञा पद यात्रा में पहुंचे राहुल व प्रियंका... ‌‌

     ‌‌आज दिनांक १८ दिसंबर को अमेठी जिले की १८४ विधानसभा जगदीशपुर में जगदीशपुर से लेकर हारीमऊ तक "भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ" प्रतिज्ञ पद यात्रा में पहुंचे राहुल गांधी और साथ में थी प्रियंका गांधी, इस पद यात्रा में शामिल होने के लिए अमेठी जिले के कांग्रेसियों के साथ साथ आसपास के जिलों से भी कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे और पद यात्रा में शामिल हुए। कांग्रेस की इस प्रतिज्ञा पद यात्रा में जगदीशपुर से हारीमऊ तक सड़क पर पुरुषों व महिलाओं को लेकर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

इस दौरान जगदीशपुर हारी मऊ के मध्य हाइवे पर विपक्षियों की ओर से लगाई गई होर्डिंग्स एक सोची-समझी रणनीति थी, और हिंसा भड़काने की पूरी कोशिश की गई थी। इसीलिए  राहुल गांधी वापस जाओ, राहुल गांधी मुर्दाबाद, के नारे लगाए जा रहे थे, परंतु पुलिस प्रशासन की सतर्कता से कहीं किसी प्रकार की कोई बात नही हुई, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था।जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी व इमरान प्रतापगढ़ी हारीम ऊ सभा स्थल पर पहुंचे तो वहां  कार्यक्रम को संबोधित किया।इस बीच मंच पर जगदीशपुर विधानसभा से बिजय पासी, मोहम्मद नईम नेता, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार (लल्लू) एम एल सी दीपक सिंह, जिलाध्यक्ष-प्रदीप सिंघल, राधेश्याम धोबी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।‌‌                               written by--vasi Khan,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.