उत्तर प्रदेश_अमेठी/अमेठी जिले के सिठौली गांव इन्डस्ट्रियल एरिया जगदीशपुर में चौहान क्रिकेट क्लब की ओर से दिनांक १० दिसंबर से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी फास्ट न्यूज इन्डिया लाइव को चौहान क्रिकेट क्लब के प्रबंधक-मुस्तफा खान व कमेटी अध्यक्ष- डा.राम समुझ प्रधान एवं कमेटी उपाध्यक्ष-मो.वकीम कोटेदार ने दी है। चौहान क्रिकेट क्लब के बैनर तले अमेठी जिले से खेल प्रेमियों की बहुत ही बेहतरीन टीमें हिस्सा ले रही हैं।इस क्रिकेट के मैदान में १६ टीमों के साथ खेल का प्रदर्शन होगा। दर्शकों को जानकारी दी जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा सऺख्या में पहुंच कर क्रिकेट के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।और अमेठी जिले के खिलाड़ियों का मनोबल बढाएऺ।
Written by_ वसी खान, अमेठी- उत्तर प्रदेश...