Type Here to Get Search Results !

*✍️आबादी की जमीन पर दबंग जबरन लगा रहा शराब की फेक्ट्री गांव में आक्रोश✍️ *

*✍️रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव ✍️*


उत्तर प्रदेश योगी सरकार भूमाफियाओं पर जितना शिकंजा कस रही है उतना ही माफियाओं का हौसला बुलंद होता जा रहा है कुशीनगर जनपद के कसया तहसील के अंतर्गत पटहेरवा थाने का परसौनी राठौर ग्राम सभा में आबादी की भूमि पर दबंगो का फर्जी  तरीके से पट्टा आवंटन कर शराब की फैक्ट्री बैठाने का मामला सामने आया है। बताते चलें कि गांव वालों का आरोप है कि गाटा संख्या 98 और 104मी दो एकड़ भूमि आबादी के नाम से है और गांव के लोग वहां खेल कुद तथा शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम होते रहते हैं पर कुछ दबंगों ने फर्जी पट्टा आवंटन करा कर जमीन शराब फैक्ट्री लगाने के लिए लिज पर दे दिया है गांव के लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है अगर वहां राजस्व विभाग अपने संज्ञान में मामला नहीं लेगा तो कोई बहुत बड़ी घटना हो सकती है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.