Type Here to Get Search Results !

चुनावी अखाड़े में आम आदमी पार्टी, हुई गौरीगंज में बैठक...



      आज दिनांक 26.11.2021 को आम आदमी पार्टी के निर्देशानुसार पार्टी कार्यालय तेजा काम्पलेक्स तहसील गौरीगंज जनपद अमेठी में समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता समय 12.00 बजे दिन में एकत्र होकर पार्टी के नवम् स्थापना दिवस एवं भारतीय संविधान दिवस के पावन पर्व पर सभी एकत्रित हुए और सबने एक स्वर में पार्टी को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। पार्टी का जनाधार बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। अमेठी की जनता आम आदमी पार्टी को आस भरी निगाहों से देख रही है, अमेठी के घोषित प्रत्याशी श्री शिवप्रसाद कश्यप जिला अध्यक्ष एवं प्रभारी गौरीगंज व अमेठी पार्टी के टिकट पाने की उम्मीद में जगदीशपुर व तिलोई के साथियों ने बताया कि जनता के बीच में जोरदार से जनता बड़ा सम्मान दे रही है और आश्वासन दे रही है कि हम लोग आम आदमी पार्टी को पसन्द कर रह हैं क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री का केजरी वाल माड्ल हमे पसन्द आ रहा है। पंजाब में 18वर्ष की उम्र के बाद से एक हजार रूपये देने का वादा जो केजरीवाल जी ने किया, महिलाएं इससे प्रभावित है तथा बेरोजगारों को रोजगार तथा बेरोजगारी भत्ता पाँच हजार रूपये माह व नौजवानों को भी आकर्षित कर रहा है। इससे लगता है कि 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की उ0प्र0 में अपनी सरकार बनायेगी व अमेठी के प्रत्याशी सूर्यभान तिवारी व गौरीगंज के प्रत्याशी श्री शिवप्रसाद कश्यप जनता के बीच में गांव-गांव व बूथ-बूथ पर जोरो से पार्टी का प्रचार कर रहे है। तिलोई के सम्भावित प्रत्याशी शिवगणेश प्रसाद सोनकर जायसी व जगदीशपुर के सम्भावित प्रत्याशी तिलकराज कोरी भी जनता से अपने-अपने क्षेत्र में लगातार सम्पर्क बनाये हुए है। सबको पार्टी का नेतृत्व जो निर्णय लेगा उसका सम्मान करेंगे। इस अवसर पर मोहम्मद आवेश हनफी

(प्रवक्ता) जिला अमेठी।, राजेश सिंह जिला उपअध्यक्ष चन्द्रजीत यादव जिला छात्रसंघ अध्यक्ष, जिला किसान अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, सन्तोष यादव ए०वाई0डब्लू०, जिला अध्यक्ष, सूर्यभान तिवारी प्रत्याशी अमेठी, साजिद, वारिश, सत्यनरायन यादव, सीतापती महिला प्रकोष्ठ, कुलदीप सरोज, शिवगणेश सोनकर, तिलकराज कोरी, राजेश सिंह, बीरेन्द्र कुमार, रामनरायन यादव, अकील अहमद, सूर्यपाल यादव सहित बहुतायत लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.