औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के मदनपुर थाना सलैया थाना परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार संविधान दिवस पर अवसर पर पुलिस कर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली।शुक्रवार को मदनपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार व
सलैया थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह ने थाना के सभी एसआई एवं एएसआई तथा पुलिसकर्मियों को यह शपथ दिलाया कि सत्य निष्ठा के साथ मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा और अपने दैनिक जीवन में शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी भी प्रकार से शामिल नहीं रहूंगा।शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित हो उसे करूंगा तथा यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाता हूं तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनूंगा।
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट