मदनपुर थाना परिसर में रविवार को दोपहर पुलिस निरीक्षक विजय शंकर सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन और थानाध्यक्ष संजय कुमार के मौजदगी में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें जन प्रतिनिधि सहित दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे।इस दौरान थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आए हुए सभी लोगों को कई निर्देश दिया।उन्होंने कहा की सभी पूजा कमेटी को लाइंसेस लेना अनिवार्य है और पूजा करने हेतु तथा मेला लगाने हेतु अनुमंडल कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य है और सभी पूजा कमेटी को कोवीड 19 नियम पालन करना अनिवार्य है तथा पूजा कमेटी को अपात स्थिति को सामाधान हेतु 4 ड्राम पानी और बालू रखने का निर्देश
दिया है इस दौरान आए हुए लोगों ने दो सुझाव रखे जिसमें ज्ञान दत्त पांडे और रविंदर कुमार यादव के द्वारा सर्विस रोड खाली करने के बात उठाई अनिल ठकराल के द्वारा मदनपुर बाजार में जर्जर बिजली के तार को बदलने की बात उठाई ।इस दौरान nनिवर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, जिला पार्षद अभय कुमार शिकारी,अनिल ठकराल,संदीप कुमार,ज्ञांडत पांडे ,उमेश रविदास
बाबू मुखिया उर्फ सरफराज आलम, पैक्स अध्यक्ष अनुज सिंह,रविन्द्र यादव,दिनेश कुमार सिंह,संजय कुमार,सुभाष कुमार पांडे वार से मोहन चौधरी,देवेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।