मदनपुर प्रखंड के सलैया से मुखिया प्रत्याशी सरजू पासवान द्वारा पंचायत के विभिन्न गांव का लगातार भ्रमण किया जा रहा है ! शनिवार को अपने पंचायत के मतदाताओं से आशीर्वाद लिया! सरजू पासवान ने कहा कि जनता ने उन्हें अवसर प्रदान किया तो योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य करेंगे ! उनका उद्देश्य है कि तमाम प्रकार की समस्याओं का समाधान हो! अगर पंचायत की जनता की आशीर्वाद मिला तो प्राथमिकता के साथ सभी गांव का विकास कराया जाएगा !विकास की किरने गांव तक पहुंचेगी! उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान वे गांव की जन समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं! उन्होंने दावा किया है कि आम जनता का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है इस दौरान युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राजू सिद्धि यादव यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट