मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज गैवाल बिगहा गांव से रविवार को संध्या गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 300 एम एल के 665 बोतल झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया गया है थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की रविवार को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के शिवगंज गैवाल बिगहा गांव निवासी राम प्रसाद यादव और उसके पुत्र योगेंद्र यादव तथा मिथलेश यादव एवं उसके भाई भोला यादव पिता त्रिपुरारी यादव के घर में शराब रखकर के अवैध रूप से बिक्री कर रहा है।जिसके बाद सत्यापन हेतु मदनपुर थाना के एसआई हूलास बैठा और प्रशिक्षु एसआई आरती कुमारी के नेतृत्व में उक्त स्थल पर पहुंचकर छापेमारी करने पहुंचे तो पुलिस को देखकर राम प्रसाद यादव तथा त्रिपुरारी यादव के घर के लोग घर छोड़कर भाग गए तत्पश्चात पुलिस राम प्रसाद यादव तथा त्रिपुरारी यादव के घर को घेराबंदी कर तलाशी ली तो राम प्रसाद यादव के घर के पुत्र योगेंद्र यादव के घर पश्चिम रुख की तरफ के कमरे से सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में 300 एम एल वाला टनाका कंपनी का 70 बोतल झारखंड निर्मित देसी शराब एवं रामप्रसाद यादव के घर के पूर्व के रुख के तरफ के कमरे से सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में 300 एम एल के लैला कंपनी का 300 बोतल झारखंड निर्मित देशी शराब और त्रिपुरारी यादव के पुत्र गोरेलाल उर्फ मिथलेश यादव के घर के उत्तर रुख के कमरे से सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में 300 एम एल वाला लैला कंपनी का 150 बोतल झारखंड निर्मित देशी शराब व भोला यादव पिता त्रिपुरारी यादव के घर के पूरब रुख के कमरे से सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में 300 वाला लैला कंपनी का 145 बोतल झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद किया गया है और इस मामले मे उक्त चारो को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आएगी कार्रवाई की जा रही है