औरंगाबाद : जिला के मदनपुर प्रखंड मे पंचायत चुनाव के सातवें चरण मतदान को लेकर नामांकन के पहले दिन नामांकन को लेकर सुबह से शाम तक गहमागहमी का माहौल रहा।
वही मदनपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत से मुखिया ,पंचायत समिति ,वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच पद के लिए अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के लिए 38 ,पंचायत समिति पद के लिए 40 , सरपंच पद के लिए 38 एवं पंच पद के लिए 114 उम्मीदवारों ने नामांकन किया!
नामांकन बाद मनिका पंचायत से मुखिया पद से पुनम देवी,रेश्मा देवी,तथा चेई नवादा पंचायत से मुखिया पद के लिए बब्लू सिंह ,मीडिया के सामने अपना पंचायत का विकास करने की बात किए।
रिपोटर-पंकज कुमार