करगहर
जिला चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं के चयन में हुई धांधली की जांच की। टीम में एनसीडीओ डॉक्टर के एन तिवारी, डॉ केपी विद्यार्थी और रितुराज पाठक ने नियमों की अवहेलना कर चयन प्रक्रिया में की गई अनियमितता के सभी बिंदुओं की जांच की ।
डॉ केपी विद्यार्थी ने बताया कि सीएचसी में कार्यरत बीसीएम विजय शंकर पांडेय ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार द्वारा वर्ष 2016 से 2019 के बीच 23 आशा कार्यकर्ताओं का चयन प्रखंड के डुमरा, सेंदुआर बड़हरी, रुपैठा, सीवन, कल्याणपुर, अकोढ़ी, ठोरसन एवं रीवां ग्राम ग्राम पंचायतों तथा सात आशा कार्यकर्ताओं का चयन दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच रीवां, बभनी और अकोढ़ी ग्राम पंचायतों में नियमों का उल्लंघन चयन करने का आरोप लगाते हुए जिला चिकित्सा पदाधिकारी से जांच की मांग की थी । जिसके आलोक में टीम ने जांच की । आशा कार्यकर्ताओं के चयन में नियमों को दरकिनार कर आम सभा का आयोजन किया गया और नहीं वीडियोग्राफी । टीम जिला चिकित्सा पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपेगी