मदनपुर:- प्रखंड के खिरियावां पंचायत के सहिदबीघा गांव में एक ही परिवार के 5 लोग से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आने से रामबरत भुइयाँ के पुत्री रेशमी कुमारी 13वर्ष की मौत हो गई ! वहीं परिवार के मुखिया रामबरत भुइयाँ 50 वर्ष ,पत्नी शांति देवी 45 वर्ष, पुत्र राजू भुइयाँ 25 वर्ष, अजय भुइयाँ 18 वर्ष, सनी कुमार पिता सरवन भुइयाँ 8वर्ष,डायरिया के चपेट में है तथा बीमारी से जूझ रहे हैं, सूचना पाकर जिला परिषद प्रत्याशी अभय कुमार शिकारी ने पहुंचकर सरवन भुइयाँ के पुत्र सनी कुमार को अपने निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया ग्रसित परिवार का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद एवं चंडीस्थान में किया जा रहा है, और बेरी पंचायत के नाथू बीघा में सर्जुन भुइयाँ के पुत्र सुकेत कुमार 2 वर्ष की मौत डायरिया की चपेट में आने से हो गई वहीं पत्नी ललिता देवी का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल टीम गांव में आकर कैंप किए हुए हैं
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट