मदनपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गोबरहा गांव से देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार औरंगाबाद जिला के मध निषेध विभाग के उत्पाद सदर अंचल प्रभारी कमलेश कुमार सिंह निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं मदनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी कर एक ट्रक से 592 पेटी में कुल 300 एम एल के 14 हजार 800 बोतल यानी कुल मिलाकर 4 हजार 440 लीटर देसी शराब बरामद की है उक्त बात की जानकारी देते हुए मद्य निषेध विभाग के उत्पाद सदर अंचल प्रभारी कमलेश कुमार सिंह ने देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मदनपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गोबराहा गांव से एक ट्रक से 592 पेटी में कुल 4 हजार 440 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में गाड़ी मालिक सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट