करगहर से मैनू दिन का रिपोर्ट
मोतिहारी जिले के सुदर्शन चैनल के पत्रकार मनीष सिंह की हत्या का विभिन्न पत्रकार संगठनों ने कड़ी निंदा की है।साथ हीं इसमें संलिप्त अपराधियों को स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने की भी मांग की है।वहीं दिवगंत पत्रकार के प्रति लगातर शोक संवेदना व श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।शुक्रवार को स्थानीय पत्रकारों ने भी शोक सभा आयोजित कर दिवंगत पत्रकार मनीष को श्रद्धांजलि दी।अध्यक्षता करते हुए वरीय पत्रकार व भारत नेपाल पत्रकार यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि पत्रकार की हत्या लोकतंत्र की हत्या है।ऐसे अपराध में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 25लाख रुपया,एक सदस्य को नौकरी व परिजन को सुरक्षा देने की मांग की,साथ ही सभी पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।शोक सभा में वरीय पत्रकार तेजनारायण पांडेय, राजनीकांत पांडेय,अश्विनी पांडेय,संतोष पांडेय, रवि वर्मा,मो०शमशाद आलम, अजय कुमार सोनी,सोनू सिंह,मैनूद्दीन आलम सहित सहित अन्य मौजूद थे।