मदनपुर थाना के सिमा सटे आमस थाना क्षेत्र के लेंबुआ और जगरनाथ बिगहा गांव के बीच शुक्रवार को सुबह दो बजे भोर में खड़ी इनोवा कार में कंटेनर टक्कर मार दी।
जिसमें 2 की मौत हो गई जबकि 6 जख्मी बताया गया है जख्मी सब इंस्पेक्टर पोविद देवनाथ से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब पश्चिम बंगाल के पुलिस इनोवा कार से वाराणसी से एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर ले जा रही थी तभी मदनपुर थाना के सीमा से सटे आमस थाना क्षेत्र के लेंबुआ और जगरनाथ बिगहा गांव के बीच एन एच दो पर टायर पंचर हो गया।
जिसे पुलिस कर्मी सड़क के किनारे खड़ा कर बना रहे थे तभी दिल्ली से कोलकाता जा रही कंटेनर ने जोरदार टक्कर मारते हुए पलटी खा गई जिसमें इनोवा कार के चालक और एक सवार व्यक्ति गंभीर अवस्था जख्मी हो गए।जबकि एक महिला कॉन्स्टेबल समेत 6 लोगों हलकी चोट आई है और गंभीर अवस्था में जख्मी दो लोगों को आस पास के लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया है।
जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल औरंगाबाद के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।
मृतक कि पहचान इनोवा कार के चालक पश्चिम बंगाल के वेदनापुर जिला चंडखान गांव निवासी 50 वर्षीय टापुन व गिरफ्तार 48 वर्षीय अभियुक्त बावी चापी बताया गया है जबकि अन्य 6 लोगों को हलकी चोट आई है वहीं कंटेनर चालक भागने में सफल रहा है।