Type Here to Get Search Results !

कामगार संघ ने चलाया जागरूकता अभियान

करगहर से मैनू दिन का रिपोर्ट 


राष्ट्रीय मोबाइल टावर जमीन मालिक व कामगार संघ कैमूर व रोहतास के तत्वाधान में गुरुवार को संघ के पदाधिकारियों ने भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया । इसकी जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष बबलू सिंह ने दी ।

उन्होंने बताया कि मोबाइल टावर कंपनियों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जमीन मालिकों व कामगारों की गाढ़ी कमाई का बंदर बांट कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं । जिससे उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है । समस्या के निदान के लिए अधिकारियों से कई बार आग्रह व लिखित आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई । ऐसी स्थिति में संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मोबाइल टावर से जुड़े जमीन मालिकों व कामगारों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाए । जिसके तहत दोनों जिलों में पांच- पांच कमेटी का गठन किया गया है । कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए संघ के पदाधिकारी जिला के करगहर, कोचस, दिनारा व शिव सागर प्रखंडों के कामगारों से मुलाकात कर उन्हें जागरूक किया तथा संघ के मांगों के समर्थन में संघर्ष करने की घोषणा की । मौके पर सचिव अनिरुद्ध कुमार सिंह,  तेज नारायण पांडेय बृजेश सिंह ,पिंटू सिंह, मुन्ना सिंह ,संजय गुप्ता, जेपी सिंह, दिनेश सिंह ,अशोक सिंह, दयाशंकर सिंह ,रमेश सिंह आदि शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.