करगहर
थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव में रविवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली दो युवतियों संग एक किशोर व एक किशोरी सहित चार लोग रहस्यमय ढंग से लापता हो गए । परिजनों ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है । घटना के सम्बन्ध थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि शुकुलपुरा निवासी प्रमोद शुक्ला की 17
वर्षीया पुत्री सपना कुमारी ,12 वर्षीया कल्पना कुमारी तथा 13 वर्षीय पवन कुमार तथा उसी गांव के जयराम बैठा की 18 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी रविवार की सुबह चार बजे मॉर्निंग वॉक के लिए गांव से जहानाबाद बारांव पथ की ओर निकले । दिन में सात बजे तक घर वापस नहीं आए तो परिजन खोजबीन शुरू कर दी ।
काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं अता-पता नहीं चला तब उन्होंने स्थानीय थाना में चारों के रहस्यमय ढंग से लापता होने की सनहा दर्ज कराई । उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला के सभी थानों को सूचित कर दिया तथा टीम गठित कर बस स्टैंड ,स्टेशन और संभावित स्थानों की ओर रवाना किया गया । लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका । उन्होंने बताया कि लापता चारों की खोजबीन जारी है । लोगो में दहशत का महौल कायम है