औरंगाबाद जिले के सलैया थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को थाना क्षेत्र चालहो पहाड़ पर छापेमारी कर चार शराब भट्टी को नष्ट किया है और 70 लीटर चूलाई महुआ को विनष्ट किया गया है थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया गुरुवार को गुप्त सूचना मिली चालहो पहाड़ पर शराब भट्टी चलाया जा रहा है जिस के सत्यापन हेतु छापेमारी किया गया जहां छापेमारी के दौरान चार शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है ! और बरामद 70 लीटर जुलाई महुआ शराब को विनिष्टी करन किया गया है!
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट