एक साथ इतने साँप व अंडे मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद वहां जुटी भीड़ द्वारा सभी सर्प को मार दिया गया।
लेकिन अभी भी लोग और साँप होने की आंशका जता रहे है।
दरअसल बताया जा रहा है कि गृह स्वामी विनोद गुप्ता के घर शुक्रवार को सर्प निकले जिसे मार दिया, लेकिन फिर शनिवार को भी सर्प दिखे,
जिस पर खुदाई के दौरान सर्पों का पूरा बड़ा कुनबा मिला जिसमें बच्चें व अंडे शामिल थे।
न्यूज़ रिपोर्टर बाल कृष्ण यादव