जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन' झारखंड के परस्पर सहयोग से आज दिनांक 25 जुलाई 2021 दिन रविवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से जमशेदपुर के बारीडीह , डिस्पेंसरी रोड स्थित संस्था के आवासीय
कार्यालय में करोना रोग प्रतिरोधक टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।इस आयोजन में स्थानीय लोगों ने काफी उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया और टीकाकरण का लाभ उठाया जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक रही। जिनकी संख्या 50 से अधिक रही ।इस
चलंत टीकाकरण केंद्र का नेतृत्व जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग कुशल एवं दक्ष स्वास्थ्य कर्मी अवंतिका ,सौरभ कुमार ,लक्ष्मी एवं प्रांतीय निदेशक रवि जायसवाल के कुशल निर्देशन में, साथ ही प्रांतीय महासचिव महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन
कल्याण संस्थान -झारखंड, देखरेख में संपन्न हुआ ।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विश्व विजेता बॉक्सिंग की ( महिला) खिलाड़ी श्रीमती अरुणा मिश्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संस्था की प्रांतीय महासचिव एवं शहर की जानी-मानी समाजसेविका रानी गुप्ता के कार्यक्रम की सफलता एवं जनसेवा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते
हुए पूरी टीम को बधाई दिया। मौके पर संस्था के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों ने जिनमें मुख्य रूप से रविंद्र मौर्या, परमजीत कौर, कमलजीत कौर, दलबीर कौर , जसवीर कौर, सरोज गुप्ता , पीयूष अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव और राजवीर सिंह अपनी मौजूदगी दर्ज करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव, राष्ट्रीय चेयरमैन, राष्ट्रीय अध्यक्षा, राष्ट्रीय प्रशासक एवं समस्त राष्ट्रीय टीम ने पूर्वी सिंहभूम टीम की सराहना की।