औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड के प्राणपुर ,अंबेडकर नगर में संत शिरोमणि गुरु रविदास की प्रतिमा रखकर बड़े धूमधाम से जयंती मनाई गई! और जयंती के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष उमेश रविदास ,पंचायत समिति सुनील कुमार सिंह ,भावी मुखिया प्रत्याशी डॉ रामानंद रविदास, क्षेत्र संख्या 10 से भावी जिला परिषद उम्मीदवार
दिलकेश्वर राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ! महुआवा सरपंच सह सरपंच संघ अध्यक्ष मदनपुर उमेश रविदास , ने कहा कि संत शिरोमणि रैदास ने इंसान को मानवता का पाठ पढ़ाकर सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी थी। उन्हीं की शिक्षा के बदौलत आज समाज में छुआछूत, जाति-पाति व ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म हो चुका है। ऐसे महापुरूषों के उपदेशों से सिख लेने की जरुरत है। संत शिरोमणि के विचार पहले भी प्रासंगिक था और आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने समाज के बीच जो विचार दिया था, उसे हम सबों को आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान अध्यक्ष अनुज कुमार रवि ,कोषाध्यक्ष चरण दास ,सचिव अजीत राम, समाजसेवी राकेश कुमार दास, प्रमोद दास ,धर्मदेव राम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे