प्रिय मित्रों और मेरे परिवार के आदरणीय सदस्यों, मैं व्यक्तिगत रूप से आप सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे मेरे जन्मदिन पर याद किया, जिन्होंने मुझे बधाई दी और मुझे लंबी उम्र की कामना की। लेकिन सौभाग्य की बात यह है कि यह सफर करीब डेढ साल पहले हम दो तीन लोगों ने शुरू किया था और आज हमारा परिवार हजारों में है ़, हमे भली भांति याद है जब मैं और रेखा मैडम कडकती धूप में दिल्ली की खाक छानते थे और चंडीगढ में दीपक जी ने मेरा बहुत साथ दिया, हमारा मक़सद बदलाव है, हर क्षेत्र में, अपने Logo पर भी हमने तभी यह specially लिखा है *Service for untouched & Unseen* इसलिए सामूहिक रूप से मै अपने परिवार का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मेरे जन्मदिन को *Special* बना दिया। मै आपका अभिनंदन भी करता हूं कि हर एक ने लिए एक व्यक्तिगत सम्मान के साथ अपनी एकता का परिचय मेरे जन्मदिन पर दिया। मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए आप सबको कोटी कोटी नमन! यह आप ही हैं जो मेरी जीवन यात्रा को अधिक प्रेरक, आनंदमय और प्रकाशमय बनाते हैं। मैं कई वर्षों तक आपके पास रहने के लिये आप जैसे अद्भुत लोगों के साथ रहने का इच्छुक हुं। है। दो Special लोगों ने मुझे याद नहीं किया, हो सकता है उनकी कोई विवशता हो, उनको भी मेरे दिल की गहराईयों से नमन।
*आप सभी साथियों से यही प्रार्थना है कि जो लक्ष्य हमने चुना है उसको जरूर पुरा करना है, इसके लिये हमारे साथ Brig Sahab, Honourable Capt Bana Singh जो परमवीर चक्र विजेता है, Ex NSG Black Cat Commando Mr. Vasantha ji और उनके साथ जुड़े हमारे Army से Retired Officers, हमारे संगठन का एक एक मैंबर जो तन मन से मेरे सपने को साकार करने में लगा है, सबको कोटी कोटी नमन। हां बहुत जल्द Indian Olympic Association से Adoc Committee के Chairman हमारे परिवार का हिस्सा होंगे, बहुत से पुरस्कारों से सुशोभित मैडम Pooja Malhotra हमारी Women Empowerment Cell की National President, किस किस को गिनाऊं, सब एक, से बढकर एक है।
*मेरी सबसे हाथ जोड़कर विनती है कि अगर कोई मुझसे गलती हो जाया करें तो माफ कर दिया करना, मैने बहुत कुछ खोकर यह परिवार पाया है*।।
एक बार फिर से मै सबका धन्यवाद करता हूं, मेरे जन्मदिन को Special बनाने के लिये।
*आपका परिवार का मैंबर*
*रणजीत वर्मा*
*राष्ट्रीय मुख्य सचिव*
Md. Ajruddin Ansari
Chief editor
Fast News India Live
P.R.O To National Committee
NCC/HWO
Whatsapp no. 9971704590
Website : www.Fastnewsindia.live