संज्ञा समिति प्रखंड इकाई मदनपुर द्वारा अचला सप्तमी की पावन बेला में सृष्टि के अधिष्ठाता मूर्तमानदेव भगवान भास्कर का पूजन अनुष्ठान,टी मदनपुर सूर्य मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ. अनुष्ठान संपन्न कर्ता आचार्य श्री जग नारायण पाठक, उमाशंकर पाठक, ललन पाठक, सत्येंद्र पाठक, संजीव पाठक, मुकेश पाठक, अजय पाठक सहित विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार धर्म प्रसार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी, बजरंग दल के पूर्व प्रदेश प्रमुख जितेंद्र सिंह, विश्व हिंदू परिषद एकल अभियान के दिलीप कुमार गुप्ता, नर्मदेश्वर प्रसाद, सत्येंद्र सिंह सहित नगर के अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे. अनुष्ठान उपरांत खिरिआंवां मोड़ छत्रपति शिवाजी चौक पर दिलीप प्रसाद के मार्गदर्शन मे शौर्यवान योद्धा, वीरों के वीर शिरोमणि छत्रपति शिवाजी महाराज की 391 जयंती तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूज्य माधव सदाशिव राव गोलवलकर श्री गुरु जी की जयंती का आयोजन किया गया. भारत भारती के दोनों वीर सपूतो के पराक्रम, रण कौशल तथा संगठन शिल्पी के महान विभूति की गाथा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बजरंग दल के पूर्व प्रदेश प्रमुख जितेंद्र सिंह ने कहा कि महामाया जगदंबा की कृपा से ही छत्रपति शिवाजी महाराज का धराधाम पर प्राकट्य हुआ था. राष्ट्र विरोधी आसुरी प्रवृत्ति के पोषक तत्वों का समूल संघार करके हिंदू स्वराज की स्थापना को लेकर इन्होंने जिस रण कौशल का सूत्रपात किया वह राष्ट्र विरोधी शक्तियों का संघारक ब्रह्मास्त्र सिद्ध हुआ. साथ ही इन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को संपूर्ण विश्व में एकमात्र कर्त्तव्य निष्ठ संगठन बताते हुए कहा कि संपूर्ण भूमंडल पर राष्ट्रवादी संगठन के लिए विख्यात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव गोलवलकर के जीवन पर सांगोपांग प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान सदी में समाज जीवन के कुशल मार्गदर्शक और राष्ट्र चिंतन के कालजई प्रणेता होने के कारण ही जनमानस में गुरुजी के नाम से नित्य पूजनीय वंदनीय हो गए. इनके मार्गदर्शन के प्रत्येक शब्द आज भारत को विश्व गुरु के आसन पर आरूढ़ करने के सूत्र सिद्धांत सिद्ध हो रहे हैं. दिलीप प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ऐसे ही वीर योद्धाओं की जयंती गाथा के कारण भारत प्रत्येक युग में अपनी वीरता धीरता का लोहा पूरी दुनिया को मनवाते रहा है।कार्यक्रम में अजय सिंह, राजीव रंजन, राम बिनोद चौधरी, महेंद्र सिंह, हीरा पासवान,सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य राष्ट्रभक्त उपस्थित थे. शांति मंत्र का पाठ, उदघोष तथा भारत माता की जयघोष के
साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।