मदनपुर प्रखंड के बड़ी मस्जिद के पास स्थित इकरा पब्लिक स्कूल में रविवार को संध्या में उर्दू अनुवादक के परीक्षार्थियों को जांच परीक्षा लिया गया।जो आवामी उर्दू नेफाज कमेटी के शाखा मदनपुर के अध्यक्ष अमानुल्लाह और सचिव इकराम की देखरेख में सम्पन्न हुई वहीं परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों को भी कलम व कॉपी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जाहिर खान अनवर जमशेद अशरफ अबुल कलाम डॉ खुर्शीद मौलाना अब्दुल ,तारीख रियाजी,हाफिज नसीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे