से पिछले एक साल से पड़े हुए बिजली के खंबे वोल्टास कंपनी के द्वारा हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। ज्ञात हो की पिछले वर्ष 2019 के जुलाई माह में बिजली विभाग के महाप्रबंधक के आदेश से वास्तु विहार कॉलोनी में बिजली के खंबे और कैबलिंग का कार्य जनवरी 2020 में वोल्टास के द्वारा शुरू किया गया लेकीन लॉक डाउन के कारण कार्य स्थगित हो गया था।
उसके उपरांत वोल्टास का कार्य मानगो में समाप्त होने के कारण 8 पोल कॉलोनी में ही पड़े रहे गए। पिछले माह फिर से मानगो के कार्यपालक अभियंता श्री विशाल जी से संपर्क किया गया उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य संवेदक से कॉलोनी में पोल लगवा दिए। और वोल्टास द्वारा गिराए गए पोल को उठाने का कार्य शुरु करवा दिया। सभी माननीयों का आभार। जय हिन्द रवि शंकर केपी अध्यक्ष सिविल डिफेंस सेल झारखण्ड प्रदेश