उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा को मोबाइल पर धमकी देने वाले और रजनीश कुमार नामक व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाले शातिर साइबर अपराध करने वालो को बेतिया एसपी ने दबोचा। उपर्युक्त जानकारी बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस सम्मेलन में शनिवार को दिया। उन्होंनेबताया कि विधायक रश्मि वर्मा एवं व्यवसायी रजनीश कुमार से रंगदारी की मांगने व जान मारने की धमकी विगत दिनों दी गई। इस संदर्भ में एसपी बेतिया ने नरकटियागंज के सदर एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उपर्युक्त टीम ने छापामारी कर अमीर खुसरो पिता, इकबाल आलम चूड़ीहरवा टोला, बेतिया मुफस्सिल निवासी को दबोचने में सफल हुई। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अमीर खुसरो का अपराधिक इतिहास, जिला के कई थानों के विभिन्न कांडों में शामिल है। गिरफ्तार शातिर साइबर अपराधकर्मी को पकड़ने में शामिल छापादल में शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कु गुप्ता, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, इनरवा थानाध्यक्ष, तकनीकी शाखा के पुलिस बल शामिल रहे।