उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
देशी शराब 60 लीटर व शराब निर्माण उपकरण जप्त
बेतिया:: पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत उत्पाद विभाग अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने चनपटिया थाना क्षेत्र के लगुनाहा धांगड़ टोली में छापामारी कराया। उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह लगुनाहा धांगड़ टोली एव नहर के किनारे छापामारी कर 4 शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। उत्पाद अधीक्षक लाला अजय सुमन कुमार ने बताया कि लगुनाहा मे नहर के किनारे चोरी छुपे शराब बनायी जाती रही ।सूचना उपरांत छापामारी कर भट्टियों को ध्वस्त किया गया। वहाँ से 60 लीटर देशी शराब व शराब बनाने का उपकरण जप्त किया। शराब बनाने के लिए रखें गये करीब 1150लिटर कच्चा माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को देखकर धंधेबाज गन्ना के खेत मे घुस फरार हो गये। जिनके बारे में टीम जनकारी जूटा रही है। छापामारी में उत्पाद निरीक्षक दिलीप राम के अलावा उत्पादन अवर निरीक्षक रूपेश कुमार एवं उत्पाद विभाग की बल स्सशत्र एवं महिला बल शामिल रहे। उत्पाद विभाग द्वारा चलायी जा रही छापामारी अभियान से शराब कारोबारीयो में हडकंप मची हुई है।