जमशेदपुर : सृष्टि महिला विकास सेवा समिति के अध्यक्ष , राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष रानी गुप्ता और हमारे साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूही प्रसाद ने भालुबासा हरिजन बस्ती निवासी राज मुखी और उनकी पत्नी जसोदा मुखी के बीच चल रहे विवाद का समाधान कर दिया । दोनों पक्षों को सामने बैठा कर रानी गुप्ता और जूही प्रसाद आपस में सुलह करा कर
प्रतिमा जसोदा मुखी को ₹10000 की राशि भरण पोषण के लिए दिए जाने के लिए पति राज मुखी को राजी कर लिया। दोनों पक्षों के बीच एक सुलहनामा का करार किया गया। जिससे कि भविष्य में कोई शक संदेह की गुंजाइश नहीं बनी रहे। इस सुलाना में को दोनों पक्षों ने खुशी के साथ स्वीकार कर लिया। प्रत्येक माह की 1 तारीख को पति राज मुखी पत्नी को गुजारा भत्ता के लिए ₹10000 की राशि दिया करेगा।
मो. अजरुद्दीन अंसारी
प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार
Ncc/ Hwo
संपादक
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव
Whatsapp no. 9971704590