उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सेक्शन इंजीनियर रेलवे को छावनी रेल ओवर ब्रिज निर्माण शीघ्र कराने तथा सड़क की लेवलिंग कराने का दिया निदेश
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में छावनी रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में हो रहे विलंब को लेकर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने को संबंधित पदाधिकारी शीघ्र कारगर कार्रवाई करें। उन्होने एक ठोस कार्य योजना तैयार कर अविलंब ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की वजह से आमजन को विशेष परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण में पुलिस और प्रशासन को परेशानी हो रही है। सभी संबंधित पदाधिकारी अविलंब इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने एनआईसी के सभागार में संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए उपर्युक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने रेलवे के सेक्शन इंजीनियर को निदेश दिया कि छावनी अवस्थित निर्माणाधीन आरओबी का निर्माण शीघ्र पूरा करें। जिससे यात्रियों व आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सेक्शन इंजीनियर को निदेश दिया गया कि आरओबी के दोनों तरफ सड़क की लेवलिंग करें तथा उसका पक्कीकरण भी शीघ्र करायें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या केसमाधान के लिए वाहनों के इन्ट्री एवं एक्जिट प्वाइंट का निर्धारण, बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश के लिए समय निर्धारण, नो एन्ट्री प्वाइंट का चयन, वन-वे रूट का निर्धारण, पार्किंग स्थल का चयन कार्य अविलंब पूर्ण कर लें। जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिला में वाहनों की निरंतर जांच सुनिश्चित करें। इसके लिए लगातार छापामारी अभियान चलाना सुनिश्चित करें। ओवर लोडेड वाहनों से जुर्माना राशि वसूल कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीएम बेतिया, एसडीपीओ, बेतिया, ओएसडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।