विश्व एड्स दिवस:
प्रभारी सिविल सर्जन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिये किया रवाना
जागरूक रहकर ही एड्स से खुद का बचाव संभव, जागरूकता को लेकर किये जा रहे हैं सभी जरूरी उपाय
अररिया, 01 दिसंबर
विश्व एड्स दिवस के मौके पर मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ डीएमपी साह व डीएपीसीयू अखिलेश कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखा कर नगर भ्रमण के लिये रवाना किया. रैली अस्पताल परिसर से निकल कर चांदनी चौक पहुंचा. जहां लोगों को एचआईवी संक्रमण से बचाव के विभिन्न उपायों के प्रति जागरूक किया गया. रैली पुन: सदर अस्पताल पहुंच कर खत्म हुआ. जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक व स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. रैली के दौरान स्वयंसेवक अपने हाथों में जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लिये चल रहे थे. इसके माध्यम से लोगों को एड्स संबंधी जानकारी देते हुए इससे बचाव के उपायों को लेकर जागरूक किया गया. एड्स को लेकर लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियां व पीड़ित के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करने की अपील आम लोगों से की गयी. इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को रेड रिबन लगाया गया. मौके पर जिला टीबी-एचआईवी कोर्डिनेटर दामोदर शर्मा, एचएलएफपीपीटी एफओ मो रिजवान, जिला पर्यवेक्षक शाहीद फरहान, जिला सहायक लेखापाल मुरलीधर साह, परामर्शी नदीम अहशन, सौनी कुमारी, एसटीडी शिव कुमार सहगल, विजय कुमार, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
सुसज्जित दिखे आईसीटीसी व पीपीटीसीटी केंद्र
सिविल सर्जन व डीपीएम एड्स ने सामूहिक रूप से विश्व एड्स दिवस के मौके पर आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, भीसीटीसी लिंक एआरटी व एसटीडी क्लिनिकों का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी केंद्र सुसज्जित दिखे. सिविल सर्जन ने उपस्थित कर्मियों की सेवा संबंधी जानकारी देते हुए उनके कार्यों की समीक्षा की.
आम लोगों के बीच बांटे गये आईइसी मैटेरियल
विश्व एड्स दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली के दौरान आम लोगों के बीच हैंड बिल, आईइसी मैटेरियल का वितरण किया गया. साथ ही रैली के दौरान एड्स को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिेय एड्स का ज्ञान बचाये जान, एड्स की जानकारी ही बचाव है, जैहो परदेश ना लइहो एड्स, आपस में समझदारी दूर रहे एड्स बीमारी जैसे जागरूकता संबंधी नारे लगाये गये.
जागरूक रह कर बीमारी से खुद का बचाव संभव
रैली का हरी झंडी दिखाते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ डीएमपी साह ने कहा कि एड्स एक घातक संक्रामक बीमारी है. अब तक इसका कोई उपचार उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि जागरूक रह कर ही इस भयानक बीमारी से खुद का बचाव किया जा सकता है. इसलिये लोगों को एड्स के खतरों के प्रति ज्यादा गंभीर होकर बचाव उपायों पर अमल करना जरूरी है. डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. लोगों इसे लेकर बहुत हद तक जागरूक भी हुए हैं. लिहाजा पिछले कुछ सालों में जिले में एड्स के मामलों में कमी दर्ज की गयी है. जो तमाम जिलावासियों के लिये गर्व की बात है.