उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
सिकटा प्रखंड के बलथर थाना क्षेत्र के भंवरी गांव के सुनील महतो की पत्नी शारदा देवी 20 वर्षीय की घर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसकी मौत की खबर पर पहुँची बल्थर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया। मृतका के घर वाले फरार है। बलथर थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से मिली खबर पर वहाँ पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। मृतका के शव को देखा गया तो उसके गले में निशान है। पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।