Type Here to Get Search Results !

मदनपुर के चंदौली में समाजसेवी स्व. गंगाजल ठाकुर की पुण्यतिथि पर आदमकद प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को किया गया।

 


औरंगाबाद से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट


मदनपुर के चंदौली में समाजसेवी स्व. गंगाजल ठाकुर की पुण्यतिथि पर आदमकद प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को किया गया।


प्रतिमा का अनावरण पिपरौरा पंचायत के मुखिया दयानंद कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्व. ठाकुर समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगो की सेवा और विकास करने का काम किया करते थे। उनको हक और अधिकार दिलाने के लिए सदैव संघर्ष करते रहते थे। समाजिक विकास में उनका सराहनीय योगदान रहा है।

समाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने कहा कि स्व. ठाकुर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी सेवा करते थे। शिक्षा, सामाजिक जागरुकता, संस्कार और संस्कृति के साथ ही राजनीतिक तौर पर लोगो को जागरुक करते थे। इस मौके पर समाज के गरीब, असहाय और लाचार वृद्धजनो के बीच ठंढ से राहत दिलाने के लिए एक सौ लोगो को मुखिया दयानंद कुशवाहा ने कंबल प्रदान किया। इस अवसर पर राजन ठाकुर, डाॅ. नरेश ठाकुर, आनंद कुमार, दामोदर कुमार भानु, चन्द्रशेखर आजाद, सुमन देवी, दिव्यांशु कुमार, गुलाबपति देवी, सुलजनी देवी आदि मौजूद थीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.