उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
एसपी के इस सराहनीय पहल से अपराध पर लगेगा अंकुश
पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत बेतिया पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर जिला पुलिस के कार्यकलापों के अतिरिक्त शहर की गतिविधियों का मुआयना किया। उन्होने रात्री गस्ती और अन्य गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी है। जिससे मुख्यालय के थाना के अतिरिक्त पुलिस थाना के पदाधिकारी और कर्मी सतर्क हो गए हैं। बेतिया पुलिस कप्तान की यह कार्यशैली काफी सराहनीय है, यदि इससे प्रेरणा लेकर विभिन्न थाना की पुलिस रात्री गस्ती नियमित प्रारम्भ कर दें, तो संभवतः अपराध की घटनाओ में निश्चित रूप से कमी आएगी। एसपी के रात्री गस्ती के बावजूद अन्य पुलिस की गस्ती में कोई विशेष तब्दिली नज़र नहीं आ रही है। वैसे एसपी बेतिया अपराध पर नियंत्रण के लिए संकल्पित है। वैसे पत्रकारों ने जब बेतिया का मुआयना रात में किया तो बेतिया में रात्री गस्ती करते काफी कम पुलिस थाना की टीम को देखी गयी। बेतिया ही नहीं जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस रात्री गस्ती नियमित करें, तो नशेड़ियों की छोटी छोटी चोरी की घटनाओं पर तो निश्चित रूप से अंकुश लग जाएगा।