औरंगाबाद:मदनपुर प्रखंड के ग्राम चेई में दिनांक 19/12/2020 दिन शनिवार को करीब 12:40 में अचानक से आग लग गई।आग लगने से मैदान में रखें नवीन सिंह,राजन प्रसाद,को करीब 700 से ज्यादा धान का बोझा जल कर पूरी तरह नष्ट हो गया आग का रफ्तार इतना तेज था की जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक सारा जलकर नष्ट हो गया था फिर भी ग्रामीण लोग ने वहां पहुँच कर पूर्व मुखिया बबलू सिंह उर्फ विकास कुमार को फोन किया और उन्होंने तुरंत
अग्निशमक वाहन को फोन किया, फ़ोन करने के आधा घण्टा के अंदर अग्निशमक वाहन पहुँच कर आग पे काबू पाया। तथा अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,और सलैया थाना प्रभारी को भी इस घटना का सूचना दे दिये है।,CO अंजू सिंह ने अपने कर्मचारी रंजीत कुमार को भेज कर पूरी घटना की जानकारी ली है। वैसे गांव के लोग ने भी बहुत समझदारी और साहस का परिचय दिया कुछ दूर आहार से बाल्टी से पानी लाकर भी बुझाने का काम किया ।