झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सलाहकार श्री प्रभाकर सिंह जी ने आज सराहनीय प्रयास करते हुए एक धीवर परिवार को मदद की कोशिश की । ज्ञात हो की पिछले रात्रि जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत बेलाजूडी पंचायत के मदल बेड़ा गांव निवासी सोनू धीवर का घर पुरी तरह जल गया। ग्रामीणों ने
इसकी सूचना स्थानीय विधायक, स्थानीय पार्षद एवं संगठन के अध्यक्ष को जानकारी दी। संगठन के प्रदेश सलाहकार श्री प्रभाकर सिंह जी ने त्वरित कारवाई करते हुए अंचल अधिकारी श्री अनुराग तिवारी से बात कर व्हाट्सएप में फोटो भेज दिए। श्री अनुराग जी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ग्रामीणों
को घर के कागजात लेकर कार्यालय में बुलाया है और आश्वासन दिया की सरकारी अनुदान राशि तुरन्त देने का प्रयास करूंगा। अंचल अधिकारी के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार। जय हिन्द