अध्यक्ष बनते ही मिला बिहार राज्य कबड्डी सुपर लीग कराने का दायित्व*
*जिला के खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण एवं प्रतिभागिता का दिया जाएगा अवसर*
सासाराम(रोहतास)रोहतास जिला कबड्डी संघ के आज बैठक में रिक्त अध्यक्ष पद पर डॉ आलोक कुमार तिवारी मैनेजिंग डायरेक्टर ,आर्ष मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष एवं नवीन कुमार सिंह को संघ का सलाहकार मनोनीत किया गया है।रोहतास जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डॉ नीरज नवल बिहारी,सचिव रवि पांडेय संयुक्त सचिव मनोज कुमार एवं धनंजय त्रिपाठी सहित संघ के सदस्यों ने डॉ आलोक कुमार तिवारी एवं नवीन कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ एवं माला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि ये हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि जिला कबड्डी संघ हम पर विश्वास करते हुए मुझे अध्यक्ष बनाया,इसके लिए सभी अधिकारी एवं सदस्यों का आभारी हूँ, हमे कबड्डी खिलाड़ियों को सहयोग करने का सुअवसर प्रदान किया है।मैं मीडिया का भी आभारी हूँ जो आप सभी खिलाड़ियों का गतिविधि अपने पेपर एवं पोर्टल में प्रकाशित कर मनोबल बढ़ाते हैं,और ऐसा आगे भी होता रहेगा यह मेरा पूर्णविश्वास है।मेरी कोशिश होगी कि हमारे जिले के खिलाड़ियों को हर सुविधा मिले।समय समय पर प्रतियोगिता आयोजित होती रहेगी जिससे खिलड़ियों की दक्षता में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनते ही हम पर बिहार राज्यस्तरीय जोनल जूनियर बालक व बालिका एवं बिहार राज्य सुपर लीग करने की जिम्मेदारी दी गई है।डॉ आलोक ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा का आशीर्वाद मिल रहा है। युवा कमिटी पायलट बाबा धाम सासाराम के संरक्षण में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।सबसे पहले स्थानीय कबड्डी तकनीकी एवं प्रशिक्षकों को नए नियम नियमावली से अवगत कराने के लिये 25 एवं 26 दिसम्बर को एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं तकनीकी विशेषज्ञ राणा रंजीत एवं आनंद शंकर तिवारी के द्वारा दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है।हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आगे भी हमे आप सभी के सहयोग से जिले में खेल की विकास में सहयोग मिलेगा।प्रेस वार्ता के मौके पर पायलट बाबा धाम सासाराम के महंत प्रेमानंद गिरी जी महाराज, युवा कमिटी पायलट बाबा धाम के रमेश कुमार सिंह,बीरेंद्र सिंह,सुधीर सिंह,अभिषेक सिंह,प्रतीक सिंह,वरीय खिलाड़ी दिलीप कुमार,संतोष कुमार आदी उपस्थित थे।