औरंगाबाद से लक्मन कुमार की रिपोर्ट
मदनपुर (औरंगाबाद)थाना क्षेत्र के अंजनवा मोड़ एनएच दो पर ऑटो और मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए जबकि ऑटो चालक अपना ऑटो छोड़कर फरार हो गया वहीं आस पास लोगों ने टक्कर के आवाज सुनकर सड़क की ओर दौड़ सड़क पर जख्मी होकर गिरे लोगों को इलाज हेतु मदनपुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सकों ने एक युवती को स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है जख्मी लोगों में आंकाक्षा कुमारी पिता रंजय कुमार सिंह औरंगाबाद जिला के ग्राम विशुनपुर के निवासी है जबकि दो औरंगाबाद जिले के गुरगइया कर्मा निवासी कमता सिंह के पत्नी किसमती देवी व पुत्र विकास कुमार (मोटरसाइकल चालक) शामिल है