• सिविल सर्जन ने पत्र लिखकर दिया निर्देश
• कॉरपोरेट लुक में बनाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र
• समरूपता बनाये रखने के लिए किये सभी केन्द्रों की दीवार रोबिन ब्लू रंग से रंगा जायेगा
• लाभार्थी के परिजनों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था
सिवान। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जनमानस को गुणवत्तापूर्ण एवं खुशनुमा वातावरण में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सिवान के 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित स्थायी टीकाकरण केंद्र को मॉडल टीकाकरण केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने पत्र लिखकर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। सीएस डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले के आंदर, बड़हरिया, बसंतपुर, गोरेकोठी, गुठनी, दुरौंदा, पंचरूखी स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित टीकाकरण को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया है। निर्माण कार्य को शीघ्रता से करने का आदेश दिया गया है।
कॉरपोरेट लुक में बनाए जाएंगे मॉडल टीकाकरण केंद्र:
इन सात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मॉडल टीकाकरण कॉर्नर खोला जाएगा। पूरी तरह कारपोरेट लुक में खुलने वाला यह टीकाकरण केन्द्र अन्य टीकाकरण केन्द्रों से पूरी तरह अलग होगा। इस मॉडल टीकाकरण केंद्र में बच्चों को सभी जानलेवा बीमारियों के टीके लगाए जाएंगे। यहां गर्भवती महिलाओं को भी टीका देकर प्रतिरक्षित किया जाएगा। यह टीकाकरण केन्द्र वातानुकूलित माहौल में पूरी तरह से सुसज्जित होगा।
12 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षित होंगे बच्चे :
इस केन्द्र के खुल जाने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। मॉडल टीकाकरण केन्द्र में 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों के टीके बच्चों को लगाए जाएंगे। इसमें पोलियो, टीबी, पीसीवी, न्यूमोनिया, खसरा एवं जापानी इंसेफेलाइटिस के टीके तो लगाए ही जाएंगे। पेंटावैलेंट, भी लगाया जाएगा, जिसमें पांच प्रकार (कुकुर खांसी, डिप्थिरिया, टिटनस, हेपेटाइटिस-बी की बीमारियों के टीका शामिल होते हैं। इसके अलावा रोटावायरस और रूबेला के टीके लगेंगे।
इन मानकों पर विकसित होंगे केंद्र:
• समरूपता बनाये रखने के लिए किये सभी केन्द्रों की दीवार रोबिन ब्लू रंग से रंगी जाये.
• कमरे की सीलिंग में फाल्स सीलिंग एलइडी लाइट के साथ लगायी जाए.
• वायरिंग छुपी हुई और मॉडउलर स्विच एवं बोर्ड लगाया जाये.
• कमरे में एसी लगाया जाये.
• टीकाकरण से सम्बंधित जानकारियों वाले विनायल बोर्ड दीवारों पर फिक्स किया जाये.
• टीकाकरण से सम्बंधित सामग्रियों को रखने के लिए 2 अलमारियों की व्यवस्था.
• कक्ष के बाहर केंद्र का नाम, स्थान एवं बिहार सरकार और स्वास्थ्य समिति के लोगों के साथ वाली लाइटयुक्त बोर्ड लगाया जाये.
• रिवॉल्विंग स्टील का स्टूल लाभार्थी के बैठने हेतु रखा जाये.
• टीकाकर्मी के बैठने हेतु कुर्सी की व्यवस्था.
• डोर क्लोजर
• लाभार्थी के परिजनों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था.
• टीकाकरण जनित कचरे के निष्पादन हेतु कलर कोटेड बिन
• पेपर स्टैंड
• सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन
• इलेक्ट्रिक हब कटर