Type Here to Get Search Results !

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 


आईएमए व निजी चिकित्सकों से की गयी सहयोग की अपील

निजी हेल्थ केयर वर्करों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की अपील

विधायक व सीएम ने किया कार्यशाला का उद्घाटन

छपरा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाना है। इसको लेकर विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है। टीकाकरण कार्य के सफल क्रियान्वयन को लेकर शहर के आईएमए भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता व सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विधायक ने आईएमए के चिकित्सकों व निजी चिकित्सकों से अपील किया कि इस वैश्विक महामारी से निपटने में सहयोग करें। इस लड़ाई में सबकी सहभागिता बहुत जरूरी है। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि टीकाकरण के कार्य में एकजुटता आवश्यक है। प्रथम चरण में निजी व सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण किया जाना है। उनकी सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने से भी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत कर्मियों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं ताकि ससमय पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। सीएस ने कहा कि टीकाकरण कार्य को लेकर विभाग कृत संकल्पित है। जिले में व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है। इस कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. शालीग्राम विश्वकर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीएमइओ भानू शर्मा, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद थे। 



वीपीडी कार्यशाला का भी हुआ आयोजन:

वहीं इस दौरान वीपीडी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डब्ल्यूएचओं के एसमएओ डॉ. रंजितेष कुमार के द्वारा पीपीटी के माध्यम से वैक्सिन प्रिवेन्शन डिजिज के बारे में जानकारी दी गयी।  टीकों से बचाव वाली बीमारी जैसे पोलियो डिप्थीरिया (गलघोटू) परट्यूसिस (काली खांसी) नियोनेटेल टिटनेस (नवजात टिटनेस) के सर्विलेंस के बारे में बताया गया। इसमें एएफपी, मिजिल्स, डीप्थीरिया, काली खांसी व नवजात टेटनस जैसे गंभीर बीमारियों के बेहतर ईलाज की भी जानकारी दी गयी।


निजी व सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर लगेगा टीका:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी हेल्थ केयर वर्कर से संबंधित डेटाबेस तैयार किया जाना है। जिसके अंतर्गत राज्य सरकार नियंत्रण सरकारी एवं निजी हेल्थ केयर सर्विस प्रोवाइडर्स और अन्य हेल्थ वर्कर सम्मिलित होंगे। प्राथमिकता व वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार कोविड-19 का टीका दिया जायेगा। सरकारी सेवा संस्थान का आंकड़ा प्रखंड स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा जिला में उपलब्ध कराया जा रहा है। 


कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन- 

एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।

अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।

आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।

छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.