औरंगाबाद से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट
मदनपुर (औरंगाबाद) प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत खिरियावां पंचायत के टिकवास्थान गांव में गुरुवार को शाम मे मड़ई में रखे पुआल में अचानक आग लगने से एक 6 वर्षीय बच्चा की घटनास्थल पर मौत हो गई है मौके पर पहुंचे खिरियावां पंचायत के समाजसेवी रंजीत यादव व केदार साव पुलिस को सूचना दी वही घटना की सूचना मिलते हैं सलैया थाना के एएसआई सुदामा सिंह व मनोज सिंह दल बल के साथ पहुंचकर आग पर मोटर से काबु पाया गया और मृत बच्चा के शव को अपने कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजने की तैयारी कर रही है मृतक बच्चा टिकवा स्थान गांव निवासी अरविंद रिकियासन उर्फ भोला रिकियासन के पुत्र सरोज कुमार बताया गया है इधर मिली जानकारी के अनुसार टिकवास्थान गांव में एक मड़ई था और वहीं पर पुआल के गांज भी रखे हुए थे जहां पर अरविंद
रिकियासन तीन बच्चे आपस में खेल रहे थे तभी पुआल मे अचानक आग लग गया जिससे दो बच्चे भागकर घर चले गए और घर में जाकर अपने मां को कहा तभी मां घर से बाहर निकली तो देखा आग विकराल रूप लिया हुआ लोग आग की दौड़े तब तक आग मे झुलसर 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई थी मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक के मां रो रो कर बेहोश हो जा रही है वही लोजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष विजय यादव खिरियावां पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सत्येंद्र रिकियासन तथा समाजसेवी रंजीत यादव व केदार साव ने प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है साथ ही कहा की बहुत गरीब परिवार अरविंद रिकियासन के पुत्र की आगलगी की घटना मे मौत हो गई है जो बहुत ही दुखद घटना है समाजसेवी रंजीत यादव व केदार साव के द्वारा मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही है