बिहार में इन दिनों राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी लो०) के निवर्तमान प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा और बताया कि बीते गुरूवार को आरा में भी अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया, जहां बदमाशों ने राजद नेता को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना भोजपुर जिले के गड़हनी थाना इलाके रमडिहरा गांव की है। जहां अपराधियों ने आयर थाना इलाके के भेड़री गांव के रहने वाले हरिद्वार यादव के बेटे रवि यादव का मर्डर कर दिया था। समस्तीपुर में मुखिया सह लोजपा नेता राजेश साहनी की विगत सप्ताह में अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दी थी। जिसकी विगत दिन इलाज के दौरान PMCH में मौत हो गई। सुशासन बाबू की सरकार में अपराधी बेलगाम ही गया है। अपराधी सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गया, सरकार पूरी तरह विफल है। दूसरी तरफ सरकार का ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है। साल 2020 के आखिरी दिन बिहार सरकार ने देर रात 13 जिलों के एसपी समेत 38 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया। आईपीएस अफसरों के साथ-साथ राज्य के 29 IAS अफसरों का भी ट्रांसफर हुआ। इस बार जो ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है, उसमें कई ऐसे अधिकारियों के नाम शामिल हैं। जो चर्चा का विषय बने हुए हैं, जैसे कि पिछले 13 साल से गृह सचिव रहे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को नीतीश सरकार ने सामान्य प्रशासन से हटा दिया है।