साई सेवाश्रम मंदिर समिति वास्तु विहार कॉलोनी बैकुंठ नगर मानगो में आज गुरुवार की धूप आरती में मानगो के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह अपने कमेटी के सदस्यों के साथ पहुंच कर बाबा के दर्शन किए। आज वर्ष के अंतिम दिन सभी
साईं भक्तों ने बाबा से नव वर्ष में सभी प्राणियों को इस महामारी से बचाने की कामना की। आरती के पश्चात सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वास्तु विहार बैकुंठ नगर निवासी श्री श्याम बिहारी सिंह जी के सौजन्य से प्रसाद वितरण किया गया। कांग्रेस कमेटी के श्री चन्दन सिंह, श्री पवन बिहारी ओझा, श्री राहुल सिंह, श्री दीपक पांडेय, श्री राहुल कुमार, श्री संजय चटर्जी, साईं सेवाश्रम समिति के श्री मुरारी प्रसाद, श्री दीपक जायसवाल, श्री रोहित
सिंह, श्री साजन मिश्रा, श्री राधाकृष्णन एवं कई साई भक्त मौजूद थे। सभी सम्मानित कांग्रेस जनों एवं साईं भक्तों का आभार।
रवि शंकर केपी
अध्यक्ष
साई सेवाश्रम मंदिर समिति