रामकोला/कुशीनगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की से गांव के ही एक युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर 2020 दिन बृहस्पतिवार को लड़की के पिता ने थाना रामकोला में तहरीर देकर बताया कि विगत बृहस्पतिवार की शाम 4बजे के करीब मेरी नाबालिग खेत मे गन्ने की पत्ती काट रही थी कि गांव का ही रहने वाला एक युवक मेरी लड़की को पीछे से आकर पकड़ लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगा ।
लड़की चिल्लाने लगी तो मैं और मेरी पत्नी मौके पर पहुँचे । तत्पश्चात युवक के परिजन भी पहुँच गए और लड़की और उसके मा बाप को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया ।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामकोला ने बताया मामला संज्ञान में है जांचकर कार्यवाही होगी।