रामकोला/कुशीनगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला से गांव के ही एक युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर 2020 दिन सोमवार को महिला ने थाना रामकोला में तहरीर देकर बताया कि विगत की सुबह लगभग 4 बजे के करीब शौच के लिए जा रही थी कि गांव का ही रहने वाला एक युवक महिला को पकड़ लिया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा महिला ने शोर मचाया, शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े,और युवक दौड़ाकर पकड़ लिए ।जिसकी सूचना परिजनों ने डायल112 पर भी दिया ।मौके पर पहुची पुलिश और थाने आकर तहरीर देने की बात कह वापस चली गयी।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष करुणेश प्रताप सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है जांचकर कार्यवाही होगी।