पूर्वांचल की आग से मनोज पांडे की रिपोर्ट
कुशीनगर जनपद के नेबुआ रायगंज तिराहे पर मौजूद ट्रांसफार्मर हमेशा आए दिन एक नई घटना को अंजाम देता है इस विषय में ग्राम प्रधान व्यास वर्मा से पूछने पर बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा विद्युत विभाग के सभी उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया गया लेकिन अभी तक या ट्रांसफार्मर नहीं हटा जब कोई भयंकर घटना घट जाएगी तब सारे अधिकारी अपने आप उसे हटाएंगे
बताते चलें कि नेबुआ रायगंज में तिराहे पर स्थित ढाई सौ के बी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसमें आए दिन आग लगती है कविता टूट कर गिर जाता है कभी फ्यूज उड़ जाता है ऐसी घटनाओं से अगल-बगल के दुकानदार और रहने वाले परेशान हो जाते हैं और भयभीत भी रहते हैं बगल के ही अशोक शर्मा मनमोहन वर्मा कन्हैया मद्धेशिया सुरेश मद्धेशिया उमेश प्रताप मल चंद्रेश्वर भारती मनोज चौरसिया आदि लोगों ने बताया डर के मारे इस ट्रांसफार्मर से हम लोगों का जीना दूभर हो गया है विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ना इस ट्रांसफार्मर को हटवा रहा है