उप संपादक : मंजय लाल सत्यम
निवर्तमान विधायक, मुखिया, सरपंच व ग्रामीण हुए शामिल
पटना। पटना जिला के दनियावां थाना अंतर्गत ग्राम पंचायतराज अलावलपुर के एरई, बेनीपुर, मुस्तफापुर के अर्जुन पासवान द्वार पर शनिवार 10 अक्टूबर 2020 बिहार के राजनीति का एक दलित सितारा व्योम से टूटकर बिखरने पर, शोकसभा का
आयोजन किया गया। शिक्षा का अलख जगाने व घर घर शिक्षा का चिराग जलाने का विचार देने वाले, रामविलास पासवान के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए, लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस शोक व श्रद्धांजलि सभा मे बख्तियारपुर विधानसभा के निवर्तमान विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया,
अलावलपुर पंचायत के सरपंच वासुदेव पासवान, मुखिया योगेंद्र पासवान, रामा पासवान, विपिन कुमार, विक्की कुमार, सतीश कुमार, धीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, विद्या सागर कुमार, गोलू कुमार, सिपाही राजीव रंजन कुमार, गौतम कुमार व एरई ग्राम वासियों ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित किया।