मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में शहर मे भीषण गंदगी से नाराज़गी जताते हुए नगर आयुक्त से शहर के लकड़मण्डी कूड़ाघर हटवाने व बजरिया, दलेलपुरवा कूड़ाघर में कूड़ा समय से उठवाने व शहर के लगभग 60 फीसद से ज़्यादा खराब पड़े हैण्डपम्पों को दुरुस्त कराने के दिशा निर्देश देने लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की बात कही।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा शहर मे भीषण गंदगी ने लोगो को नरकीय जीवन गुज़ारना पड़ रहा है शिक्षण संस्थाओं, धार्मिक स्थलों के समीप कूड़े के ढेर लगे है जीजीआईसी, डीटीसी जाजमऊ, हैडड सिविल लाइंस, शनि देव मंदिर ग्वालोटोली, बारादेवी मंदिर, बेगमपुरवा ईदगाह, चुन्नीगंज कब्रिस्तान, वारसिया मस्जिद ओम पुरवा, दलेलपुरवा, बजरिया मे भीषण गंदगी है सबसे ज़्यादा हालात बाबूपुरवा-बेगमपुरवा के खराब है।
देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते है कि कितनी बार कूड़ा उठता है। बजरिया कूड़ाघर में कूड़ाघर की जगह खाली और कूड़ा कूड़े घर के बाहर फेंका जाता जो सड़क तक पहुंच जाता है आवारा जानवर उसी कूड़ाघर में और गंदगी कर देते है दलेलपुरवा कूड़ाघर का भी यही हाल है। शहर के लगभग 60 फीसद हैण्डपम्प खराब पड़े है कानपुर की आवाम पीने के पानी को तरस रही है लेकिन जलकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी कोई परवाह नही है जो हैण्डपम्प में पानी आ रहा है उनमें भी ज्यादातर मिट्टी व बालू मिला पानी आता है। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने, लकड़मंडी कूड़ाघर हटाने, बजरिया-दलेलपुरवा में कूड़ाघर में समय से कूड़ा उठवाने, शहर में खराब पड़े हैण्डपम्पों की रिपेयरिंग कराने की मांग की।