Type Here to Get Search Results !

*सड़कों तक फैला कूड़ा व आवारा जानवर ने स्मार्ट सिटी का मज़ाक बनाया।*



मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में शहर मे भीषण गंदगी से नाराज़गी जताते हुए नगर आयुक्त से शहर के लकड़मण्डी कूड़ाघर हटवाने व बजरिया, दलेलपुरवा कूड़ाघर में कूड़ा समय से उठवाने व शहर के लगभग 60 फीसद से ज़्यादा खराब पड़े हैण्डपम्पों को दुरुस्त कराने के दिशा निर्देश देने लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की बात कही।



इखलाक अहमद डेविड ने कहा शहर मे भीषण गंदगी ने लोगो को नरकीय जीवन गुज़ारना पड़ रहा है शिक्षण संस्थाओं, धार्मिक स्थलों के समीप कूड़े के ढेर लगे है जीजीआईसी, डीटीसी जाजमऊ, हैडड सिविल लाइंस, शनि देव मंदिर ग्वालोटोली, बारादेवी मंदिर, बेगमपुरवा ईदगाह, चुन्नीगंज कब्रिस्तान, वारसिया मस्जिद ओम पुरवा, दलेलपुरवा, बजरिया मे भीषण गंदगी है सबसे ज़्यादा हालात बाबूपुरवा-बेगमपुरवा के खराब है। 



कानपुर नगर के वार्ड नं० 03 चुन्नीगंज क्षेत्र मे लकड़मण्डी कूड़ाघर मे कूड़े से पूरी सड़क ढकी है उसी रोड पर जनाज़े वाली मस्जिद है जिसमे जनाज़े की नमाज़ अदा कराई जाती है प्रतिदिन उसी सड़क से जनाज़ो को इतनी गंदगी मे निकलना पड़ता है उसी रोड से सैकड़ो छात्राओं को कूड़ाघर की गंदगी के बीच से निकलना पड़ता है राजकीय बालिका इण्टर कालेज के पीछे ही कूड़ाघर है गंदगी के कारण छात्रा के साथ विद्यालय मे कार्यरत स्टाफ परेशान रहता है गंदगी से उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है, नगर निगम में कूड़ाघर हटवाने व गंदगी दूर करने के लिए कई पत्र नगर निगम को भेजे नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस कूड़ाघर मे वार्ड 03 चुन्नीगंज, 110 कर्नलगंज, 107 तलाक महल का कूड़ा डाला जाता है जैसे ही कोई जगह मिलेगी कूड़ाघर हटा दिया जाएगा और दिन मे दो बार कूड़ा उठाने का कार्य किया जाएगा लेकिन कूड़ा दो बार क्या एक बार भी नही उठता आज 04 बजे का यह फोटो 



देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते है कि कितनी बार कूड़ा उठता है। बजरिया कूड़ाघर में कूड़ाघर की जगह खाली और कूड़ा कूड़े घर के बाहर फेंका जाता जो सड़क तक पहुंच जाता है आवारा जानवर उसी कूड़ाघर में और गंदगी कर देते है दलेलपुरवा कूड़ाघर का भी यही हाल है। शहर के लगभग 60 फीसद हैण्डपम्प खराब पड़े है कानपुर की आवाम पीने के पानी को तरस रही है लेकिन जलकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी कोई परवाह नही है जो हैण्डपम्प में पानी आ रहा है उनमें भी ज्यादातर मिट्टी व बालू मिला पानी आता है। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने, लकड़मंडी कूड़ाघर हटाने, बजरिया-दलेलपुरवा में कूड़ाघर में समय से कूड़ा उठवाने, शहर में खराब पड़े हैण्डपम्पों की रिपेयरिंग कराने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.