Type Here to Get Search Results !

कोरोना से बचाव: अब किसी को भी कॉल करते ही सुनाई देगा "जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं"

 


• याद रखें 2 गज की दूरी मास्क कर है जरूरी

• टेलीकॉम कंपनियों का बदला कॉलर ट्यून

• किसी भी नंबर पर कॉल करने पर सुनाई देगा कोरोना से बचाव का तीन संदेश


छपरा:  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार जब से देश में शुरू हुआ। तब से हर एक व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल करने पर कोरोना से बचाव के लिए एक संदेश सुनाई देता है। जिसमें या संदेश दिया जाता है कि घर से निकलते वक्त अपने चेहरे को फेस कवर या रुमाल से जरूर ढ़के, शारीरिक दूरी का पालन करें व अपने हाथों की सफाई जरूर करें। जिससे लोगों को जागरूक करने में काफी हद तक सफलता मिली है।  इस संदेश को सुनकर लोगों के व्यवहारों में काफी परिवर्तन आया है। लेकिन अब इस कॉलर ट्यून को बदल दिया गया है।  अब नए अंदाज में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अब सदी के महानायक फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के आवाज में या कॉलर ट्यून सुनाई दे रहा है कि "जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं" , याद रखें कोरोना से बचाव के लिए 2 गज की दूरी, हाथों की सफाई व मास्क के है जरूरी। इस आवाज के साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।


अमिताभ बच्चन के आवाज में सुनाई देगा संदेश:


अगर आप भी पिछले 6 महीनों में कोरोना की कॉलर ट्यून को सुनकर बोर हो गए हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। अब कोरोना की कॉलर ट्यून को बदल दिया गया है। जहां पहले जसलीन भल्ला की आवाज में यह कॉलर ट्यून सुनाई देती थी। वहीं अब आपको सदी के महानायन अमिताभ बच्चन की आवाज में नया मैसेज सुनने को मिलेगा। इस स्टोरी को पढ़ते समय किसी नंबर पर कॉल करके जरूर सुनें कि कोरोना का मैसेज देते हुए अमिताभ बच्चन की कितनी प्रभावशाली लग रहे हैं। 


जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं: 


नई कॉलर ट्यून में अमिताभ ने मैसेज दे रहे हैं, 'नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें। इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना। याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने परहोने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।'



इन जरूरी बातों को अपनाकर करें कोरोना पर वार: 


व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.

बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.

साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.

उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.

घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की  दूरी बनाए रखें.

आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.

मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें 

किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों

कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें 

बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.